रविवार, 24 जनवरी 2021

Pita_Papa







 

पिता

माँ ने हमको जन्म दिया तो तूने चलना सिखाया 

हमको अपने काँधे पे बिठा कर तुमने झूला झुलाया 

अपने जीवन को साकार कर सके इस काबिल तुमने बनाया 

हमारे जीवन का आधार तुम,तुम्ही हो जीवन हमारा 

चाह कर भी भूल न पाऊंगा पापा मुझसे ये प्यार तुम्हारा  

पार कर लूंगा हर मुश्किल जो हो सिर पे हाथ तुम्हारा 

भूल न पाऊंगा मैं पापा है हमपे इतना एहसान तुम्हारा 

धन्य है तू ऐ पिता तूने हमको जीना सिखाया 

हर मुश्किल से बड़ी दिक्कत से हर दुःख से तुमने बचाया 

कुछ शब्दों में बयां कैसे मैं करू जो तुमने हमको सिखाया 

एक नन्हे से बालक को तुमने इंसान बनाया 

धन्य हो गया मैं  उसी दिन जब तुमको अपने पिता के रूप में पाया 

मेरे हर दुःख को तुमने खत्म किया खुशियों को चौगुना बढ़ाया 

(मुझे विश्वाश न था कि पुरे अनचाहे सपने भी होते है , हर माँ बाप की दिल में खुद से पहले अपने बच्चे होते है)



                                           माँ ममता की परिभाषा है, तो पिता त्याग की भाषा है , 

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

 

Maa


The Undefined love

जिंदगी में चाहे जितनी भी मुश्किलें आ जाए,चाहे वक़्त उम्मीद से ज्यादा बदतर  क्यों न हो जाए,मगर उसके चेहरे पे हमेशा ही मुस्कान होती है। कुछ नहीं हुआ,सब कुछ ठीक है,ऐसा कह कर हमेशा  हममें  हिम्मत भरने वाली हमारी माँ खुद चाहे कितने भी दुःख में क्यों न हो हमे कभी भी उस दुःख का आभाष तक नहीं होने देती। 

 

जैसे हर माँ अपने बच्चों से बेशुमार प्रेम करती है और अपने बच्चों पे बेपनाह ममता लुटाती है,वैसे ही बच्चे भी अपनी माँ से बहुत प्रेम करते है मगर कभी उसे बयां नहीं कर पाते,उस माँ की उस बेसुमार प्रेम और ममता को कुछ शब्दों में पिरो कर एक छोटा सा वर्णन करने की कोशिश करता हूँ।

               माँ 

 तेरी आँचल की छाँव में ही गुजरा है मेरा बचपन 

तेरी चरणों में मेरी माँ समर्पित है मेरा जीवन 

की है किस्मत मेरी अच्छी जो मैंने तुझको पाया है 

इस नादान को ऐ माँ तूने जीना सिखाया है 

कभी मैं बोल न पाऊ की कितना प्यार है तुमसे 

की तेरी लोरियाँ मुझको आज भी याद आती है 

  तेरे हांथों से खाये वो निवाले याद है मुझको 

की तेरी गोद में सोने को आज भी दिल ये करता है

तू मुझसे दूर न जाना ये है विनती ऐ  मेरी माँ 

की माँ तेरी प्यार की खातिर तड़पता है ये जग सारा 

(निस्वार्थ भाव से जो बेइंतेहा हमे प्यार करती है,बिना कुछ कहे ,बिना कुछ मांगे,पुरे हमारे सारे अरमान करती है,सारी दुनिया जिसे झुक कर सलाम करती है उस माँ को मेरा प्रणाम )


   

Pita_Papa

  पिता माँ ने हमको जन्म दिया तो तूने चलना सिखाया  हमको अपने काँधे पे बिठा कर तुमने झूला झुलाया  अपने जीवन को साकार कर सके इस काबिल तुमने बन...