माँ ने हमको जन्म दिया तो तूने चलना सिखायापिता
हमको अपने काँधे पे बिठा कर तुमने झूला झुलाया
अपने जीवन को साकार कर सके इस काबिल तुमने बनाया
हमारे जीवन का आधार तुम,तुम्ही हो जीवन हमारा
चाह कर भी भूल न पाऊंगा पापा मुझसे ये प्यार तुम्हारा
पार कर लूंगा हर मुश्किल जो हो सिर पे हाथ तुम्हारा
भूल न पाऊंगा मैं पापा है हमपे इतना एहसान तुम्हारा
धन्य है तू ऐ पिता तूने हमको जीना सिखायाहर मुश्किल से बड़ी दिक्कत से हर दुःख से तुमने बचाया
कुछ शब्दों में बयां कैसे मैं करू जो तुमने हमको सिखाया
एक नन्हे से बालक को तुमने इंसान बनाया
धन्य हो गया मैं उसी दिन जब तुमको अपने पिता के रूप में पाया
मेरे हर दुःख को तुमने खत्म किया खुशियों को चौगुना बढ़ाया
(मुझे विश्वाश न था कि पुरे अनचाहे सपने भी होते है , हर माँ बाप की दिल में खुद से पहले अपने बच्चे होते है)
माँ ममता की परिभाषा है, तो पिता त्याग की भाषा है ,